कविता वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Poem Objective Ques)


(81) नलिनविलोचन शर्मा तथा केसरी किस वाद से संबद्ध है?
(A) नकेनवाद
(B) प्रयोगवाद
(C) प्रगतिवाद
(D) छायावाद
उत्तर- (A) नकेनवाद

(82) नागार्जुन का वास्तविक नाम क्या है?
(A) वैधनाथ मिश्र
(B) बैजू मिश्र
(C) बलदेव प्रसाद मिश्र
(D) नामदेव मिश्र
उत्तर- (A) वैधनाथ मिश्र

(83) किस दौर की कविता ने 'अंबर' के स्थान पर 'धरती' की बात पर बल दिया?
(A) प्रगतिवाद
(B) नई कविता
(C) प्रयोगवाद
(D) अकविता
उत्तर- (A) प्रगतिवाद

(84) भवानी प्रसाद मिश्र की रचनाएँ अज्ञेय द्वारा संपादित किस 'सप्तक' में संकलित है?
(A) तारसप्तक
(B) दूसरा सप्तक
(C) तीसरा सप्तक
(D) चौथा सप्तक
उत्तर- (B) दूसरा सप्तक

(85) 'नई कविता' नामकरण का श्रेय किसे दिया जाता है?
(A) अज्ञेय
(B) जगदीश गुप्त
(C) रामस्वरूप चतुर्वेदी
(D) निराला
उत्तर- (A) अज्ञेय

(86) सन 1965 कवि के संपादन में प्रकाशित 'प्रारंभ' कविता संकलन से अकविता का दौर शुरू हुआ?
(A) जगदीश गुप्त
(B) अज्ञेय
(C) जगदीश चतुर्वेदी
(D) राजकमल चौधरी
उत्तर- (C) जगदीश चतुर्वेदी

(87) मुकितबोध की चर्चित लंबी कविता का क्या नाम है?
(A) आत्मजयी
(B) अँधेरे में
(C) संशय की एक रात
(D) लोकायतन
उत्तर- (B) अँधेरे में

(88) 'नई कविता' पत्रिका कहाँ से प्रकाशित हुई थी?
(A) मुंबई
(B) दिल्ली
(C) बनारस
(D) इलाहाबाद
उत्तर- (D) इलाहाबाद

(89) 'यह दीप अकेला' कविता रचयिता कौन हैं?
(A) अज्ञेय
(B) केदारनाथ अग्रवाल
(C) संभुनाथ सिंह
(D) रघुवीर सहाय
उत्तर- (A) अज्ञेय

(90) सुमित्रानंदन पंत ने अपनी किस कृति की भूमिका में भाषा, अलंकार, छंद, शब्द और भाव के सामरस्य पर विचार व्यक्त किये?
(A) युगवाणी
(B) पल्लव
(C) ग्राम्य
(D) स्वर्णधूलि
उत्तर- (B) पल्लव

(91) 'चाँद मुँह टेढ़ा है' काव्य संग्रह किसका है?
(A) कुँवर नारायण
(B) मुकितबोध
(C) रघुवीर सहाय
(D) सर्वेश्वर दयाल सक्सेना
उत्तर- (B) मुकितबोध

(92) 'दुःख सबको माँजता है' किस कवि का कथन है?
(A) अज्ञेय
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) रामधारी सिंह 'दिनकर'
(D) महादेवी वर्मा
उत्तर- (A) अज्ञेय

(93) 'हल्दीघाटी' किस की रचना है?
(A) माखनलाल चतुर्वेदी
(B) सुभद्राकुमारी चौहान
(C) श्यामनारायण पांडेय
(D) सोहनलाल द्विवेदी
उत्तर- (C) श्यामनारायण पांडेय

(94) 'लोकायतन' किस विधा कृति है?
(A) प्रबंध काव्य
(B) मुक्तक काव्य
(C) नीति काव्य
(D) गीति नाटय
उत्तर- (A) प्रबंध काव्य

(95) 'मैं मरूँगा सुखी, मैंने जीवन की धज्जियाँ उड़ाई है'
पंक्तियाँ किस कवि की हैं?

(A) केदारनाथ अग्रवाल
(B) सर्वेस्वर दयाल सक्सेना
(C) अज्ञेय
(D) दुष्यंत
उत्तर- (C) अज्ञेय

(96) अज्ञेय द्वारा संपादित 'तारसप्तक' शृंखला में कितने सप्तक प्रकाशित हुए?
(A) पाँच
(B) चार
(C) तीन
(D) दो
उत्तर- (B) चार

(97) 'राहों के अन्वेषण' की बात की गयी है किस में की गयी है?
(A) तारसप्तक
(B) नई कविता पत्रिका
(C) नए पन्ने
(D) दूसरा सप्तक
उत्तर- (A) तारसप्तक

(98) हम दीवानों की क्या हस्ती है, आज यहाँ कल वहाँ चलें।'
ये किसकी पंकितयाँ है?

(A) रामेश्वर शुक्ल 'अंचल'
(B) नरेंद्र शर्मा
(C) बालकृष्ण शर्मा 'नवीन'
(D) भगवतीचरण वर्मा
उत्तर- (D) भगवतीचरण वर्मा

(99) 'ताप के तापे हुए दिन' किसकी रचना है?
(A) शमशेर बहादुर सिंह
(B) नागार्जुन
(C) त्रिलोचन
(D) रघुवीर सहाय
उत्तर- (C) त्रिलोचन

(100) सकुंतला माथुर किस सप्तक में सम्मिलित थीं?
(A) तारसप्तक
(B) दूसरा सप्तक
(C) तीसरा सप्तक
(D) चौथा सप्तक
उत्तर- (B) दूसरा सप्तक